अधिकमास शुरू होने से पहले महापौर ने सुध ली सप्तसागरो की ,सप्तसागरों से अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण हटा कर पौराणिक स्वरूप लायेंगे

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महापौर मुकेश टटवाल द्वारा सोमवार को शहर के सप्त सागरों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सप्त सागरों से अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण तत्काल हटवाए जाकर पौराणिक स्वरूप प्रदान करते हुए पूर्ण स्वरूप में विकसित कर सौन्दर्यकरण कार्य किए जाए।

सोमवार को महापौर द्वारा सप्त सागर पुरुषोत्तम सागर, विष्णु सागर, गोवर्धन सागर, क्षीरसागर, पुष्कर सागर का निरीक्षण कर यहां की वस्तु स्थिति देखी व सर्वप्रथम पुरूषोत्तम सागर का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थांए देखी एवं निर्देशित किया कि रोजगार की दृष्टि से यहां पर चौपाटी विकसित की जाएं साथ ही सागर में बोटिंग सुविधा प्रारंभ की जाएं चौपाटी के लिए एक ऐसी कार्य योजना तैयार की जाएं कि नियत स्थान पर एक ही डिजाईन में चौपाटी तैयार हो, ठेले, गुमटी वाले के द्वारा इधर उधर अपने ठेले, गुमटी लगाकर अतिक्रमण ना किया जाए। इसके पश्चात् विष्णुसागर का निरीक्षण करते हुए यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से मेन गेट लगाने एवं घाटों पर लगे पत्थर जो जीर्णशीर्ण अवस्था में है उसके लिए 5 लाख की लागत से भुमि पूजन सम्पन्न किया गया है जिसके कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करवाया जाए। गोवर्धन सागर की सफाई करवाते हुए यहां भी चौपाटी विकसित किये जाने की कार्ययोजना तैयार की जाएं, क्षीरसागर की सफाई व्यवस्था के साथ ही फाउंटेन निरंतर चालू रखने एवं पुष्कर सागर का निरीक्षण करते हुए यहां की पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ ही आवश्यक संधारण कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए।
महापौर श्री टटवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारीयों को निर्देशित किया कि आगामी अधिकमास को दृष्टिगत रख अतिक्रमण हटाते हुए सप्त सागरों की सफाई कार्य करवाया जाएं साथ ही यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान मे रखा जाएं ताकि उन्हे किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, पार्षद  हेमन्त गेहलोत, दिलीप परमार सहित निगम के अधिकारी  उपस्थित थे।