विधानसभा चुनाव में बीजेपी कुछ सांसदों को कर सकती है रिपीट,पार्टी अंदरूनी तौर  इलाकों में पकड़ को लेकर भी  करा रही है रिपोर्ट तैयार

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने कुछ सांसदों  को भी उतार सकती है, बीजेपी इस बात का पता लगा रही है कि सांसदों को उतारने से जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन से जुड़े क्या फायदे हो सकते हैं। बीजेपी इस कवायद के जरिए मुख्यतौर पर जातीय संतुलन और जीत की संभावना को बढ़ाने की कोशिश ही कर रही है।

इस बार के चुनाव में गणेश सिंह, राव उदयप्रताप, अनिल फिरोजिया, रमाकांत भार्गव, रोडमल नागर, रीति पाठक, केपी यादव, दुर्गादास उइके, गजेंद्र सिंह पटेल और जीएस डामोर जैसे सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारे जाने की चर्चा हैं। ये नेता एक से तीन बार तक के सांसद हैं, पार्टी सूत्रों की मानें तो कुछ सांसदों ने खुद ये इच्छा जाहिर की है। अभी हार-जीत की संभावनाएं खोज रही है। पार्टी अंदरूनी तौर पर सांसदों की छवि और उनके प्रभाव वाले इलाकों में पकड़ को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करा रही है।