देश के प्रथम चलित रोजगार केंद्र की स्थापना,स्वावलम्बी भारत अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले के सभी ग्रामीण, तहसील क्षेत्रों में अपने स्तर पर बस जायेगी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) “स्वावलम्बी भारत अभियान” के अंतर्गत उज्जैन में युवा शक्ति को स्वावलम्बी बनाने हेतु एक अभिनव प्रयास हुआ, जिसमे चलित रोजगार केंद्र की स्थापना हुई। इस केंद्र की विशेष बात यह हैं की यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस केंद्र के तहत उज्जैन जिले के सभी ग्रामीण, तहसील क्षेत्रों में अपने स्तर पर बस जायेगी, जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी, चार्टेड अकाउंटेंट, बैंक अधिकारी, जिला रोजगार केंद्र अधिकारी सहित सभी विषयों के विशेषज्ञ होंगें। ये विशेषज्ञ वहां पर बेरोजगार युवाओं को शासन की परियोजनाओं की जानकारी देंगे एवं उद्योग लगाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस चलित रोजगार योजना का उद्घाटन गौरव श्रीवास्तव की जी.एस. अकेडमी १०, कालिदास मार्ग फ्रीगंज में हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद राजमोहन मालवा प्रांत के सह प्रांत प्रचारक ने युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करने में जॉर्ज वशिंगटन कार्वर की जेसप वेन का उदाहरण दिया। इस अवसर पर उल्लास वैद्य मालवा प्रांत के सह समन्वयक, समीर मूँदड़ा अखिल भारतीय सचिव लघु उद्योग भारती, आदित्य वशिष्ठ संयोजक स्वावलंबी भारत अभियान उज्जैन, अवदेश दशोरा सह संयोजक स्वावलंबी भारत अभियान, चित्रा मेहता महिला संयोजिका स्वावलंबी भारत अभियान, दिलीप चौहान स्वदेशी जागरण मंच सह संयोजक, गिरीश जायसवाल अध्यक्ष लघु उद्योग भारती महाकालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र मक्सी रोड, उद्योग विभाग के रिटायर्ड जी.एम. आर.के. दुबे ने युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया।