छतरी चौक फुटकर व्यापारियों के समर्थन में हिंदू महासभा, युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने दिया ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गोपाल मंदिर छतरी चौक पर विगत 35 सालों से सड़क पर अपना व्यापार कर रहे गरीब बेसहारा फुटकर व्यापारियों को नगर पालिका निगम द्वारा बिना सूचना दिए विगत 8 दिन पूर्व वहां से हटा दिया है। जिसके कारण सभी को परिवार पालने में बहुत बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों द्वारा लगातार अधिकारियों से संपर्क के बाद भी कोई निराकरण नहीं निकला तो अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान कें नेतृत्व में शुक्रवार को महापौर मुकेश टटवाल को ज्ञापन सौंप कर पुनः व्यापारियों को दुकान स्थापित करने की मांग दोहराई। साथ ही व्यापारियों के साथ जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपकर व्यापारियों की दुकान पूर्व की तरह लगाने की मांग की।

नारेबाजी के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और व्यापारियों के समर्थन में नारेबाजी की। मनीषसिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार छोटे व्यापारियों को लोन की राशि देकर व्यापार बढ़ाने के लिए वचनबद्ध हैं। ऐसे में अगर व्यापारी दुकान नहीं लगाएंगे तो उनकी प्रत्येक माह की आने वाली किस्त कैसे भरेंगे और उनके बच्चों का लालन-पालन कैसे होगा। बच्चों की स्कूल की फीस कैसे भर पाएंगे। मकान का किराया, घर का किराने का बजट भी गड़बड़ा गया है। उज्जैन शहर में कोई बड़ा उद्योग नहीं है इसको देखते हुए छोटे व्यापारियों पर नगर पालिका निगम की कार्रवाई से अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। आंदोलन में मुख्य रूप से सुरेंद्र यादव, मनीष राठौर, संजय योगी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।