शहर में हनुमान अष्टमी पर विभिन्न आयोजन,महाकाल के आंगन में हनुमान अष्टमी पर महाआरती एवं भंडारा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल के आंगन में इन दिनों अविरल रामचरितमानस की चौपाइयां गूंज रही है। प्राचीन बाल हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महामहोत्सव अंतर्गत चल रहे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ मैं प्रतिदिन बाबा की भजनों से भक्ति एवं आराधना की जा रही है।

महोत्सव संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने बताया की नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ 8 दिसंबर को बाल हनुमान जी के श्रृंगार के साथ हुआ। अखण्ड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ जो सतत नौ दिनों तक चलेगा। मानस की चौपाइया श्री महाकाल महाराज को ही समर्पित है। ढोलक झांझ मंजीरो कि धुन के साथ बाबा के भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं। हनुमान अष्टमी कि पर्व संध्या पर बाबा बाल हनुमान जी का आकर्षक व दिव्य श्रृँगार किया जावेगा। 16 दिसंबर को प्रातः काल 9 बजे भोग आरती पर बाल हनुमान जी को बेसन के बने लड्डुओं को महा भोग लगाया जावेगा। दोपहर दो बजे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। संध्या सात बजे मुख्य आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन बाल हनुमान मंदिर पर रहेगा। आयोजन संयोजक श्रीराम कथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव में सभी नगर के धर्मप्राण जनता को सम्मिलित होने का आग्रह किया।

—————————————————————————————————————————————————————————————————–

श्री उत्तर मुखी हनुमानजी को लगेगा 56 भोग, सजेगा फूल बंगला
उज्जैन। श्री उत्तर मुखी हनुमान भक्त समिति अंकपात के तत्वावधान में हनुमान अष्टमी के अवसर पर आज 16 दिसंबर शुक्रवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वृहद स्वरूप में बाबा श्री उत्तर मुखी हनुमान जी को 56 भोग लगाकर फूल बंगला श्रंगार किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी रत्नेश साहनी ने बताया की हनुमान अष्टमी महोत्सव पर आतिशबाजी व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से 51 फुट की धर्म ध्वजा एवं बाबा हनुमान की विशाल प्रतिमा कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई है एवं विशेष साज-सज्जा से मंदिर प्रांगण को सुसज्जित किया गया है।  भक्त समिति ने सभी धर्म परायण जनता से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य फल प्राप्त करें।
——————————————————————————————————————————————————————————————————
श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर पर हनुमान अष्टमी महापर्व धूमधाम से मनाया जायेगा
उज्जैन। लखेरवाड़ी उज्जैन स्थित श्री राधाकृष्ण नृसिंह मंदिर प्रांगण में विराजित श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर पर आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 शुक्रवार को हनुमान अष्टमी महापर्व धूमधाम से मनाया जायेगा।
न्यासी महेश पायलवाला एवं घनश्याम तिवारी के अनुसार आज 16 दिसंबर को संकटमोचन श्री हनुमानजी का डायमंड का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा। उत्सव में विभिन्न स्त्रोतों, श्री हनुमान चालीसा आदि का पाठ होगा।
संध्या 7 बजे 51 दीपों से महाआरती की जायेगी एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।
समूचे मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी व पुष्पों से सजाया जायेगा।
समस्त धर्मालुजनों से इस उत्सव में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह है।
—————————————————————————————————————————————————————————————————–
दोपहिया वाहनों से होगी हनुमान दर्शन यात्रा, नगर के हनुमान मंदिरों के होंगे दर्शन
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी 16 दिसंबर शुक्रवार पर हनुमान दर्शन यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजक विवेक यादव ने कहा कि विगत 9 वर्षों से रामभक्त श्री हनुमान जी दर्शन यात्रा निकालते है जिसमे सेकड़ो युवा दोपहिया वाहनों से शामिल होते है। धर्म और भक्ति की यह यात्रा इस वर्ष भी आज निकास चौराहा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारम्भ कर मंगलनाथ रोड, पिपलीनाका, नयापुरा होते हुए रंजीत हनुमान, गेबी हनुमान, सिंह पूरी, कार्तिक चोक, महाकाल मंदिर, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, सतीगेट, कंठाल, बहादुरगंज, मालीपुरा, कोयला फाटक, चामुंडा माता, देवासगेट होकर पुराने माधव कॉलेज के अंदर बाबा सिद्धदास बाल हनुमान पर यात्रा का समापन होगा। जहां यात्रियों को प्रसादी भी ग्रहण कराई जाएगी। धार्मिक भावना से ओतप्रोत विवेक यादव ने नवरात्रि में भी मातृ शक्तियों को माता मंदिरों के दर्शन निशुल्क कराए थे। इन यात्राओं के माध्यम से उज्जैन में स्थित प्राचीनतम प्रसिद्ध मंदिरों पर ले जाने से सभी के ज्ञान और जानकारी में बढ़ोतरी होती है व धर्म लाभ भी मिलता है। यादव ने कहा कि उज्जैन धर्मधानी है यंहा की पावन पवित्रता और सनातनी वैभव के लिए हर तरह से कार्य किये जाने चाहिए। उज्जैन देश मे पर्यटन का प्रमुख केंद्र बने इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए देश के हर प्रमुख स्थान से उज्जैन की सरल कनेक्टिविटी हैतू सार्थक प्रयास होना चाहिए जिससे यंहा रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी हो।
————————————————————————————————————————————————————————————————–

श्री हनुमान अष्टमी पर धार्मिक आयोजन,संध्या को महाआरती एवं 56 भोग महाप्रसादी

उज्जैन। प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर वल्लभ नगर फ्रीगंज पर विराजित श्री हनुमान मंदिर उज्जैन पर आज 16 दिसंबर 2022 शुक्रवार को श्री हनुमान अष्टमी पर्व के पावन अवसर पर प्रातःकालीन अभिषेक-पूजन, चोला श्रृंगार एव सुन्दरकांड पाठ का आयोजन होगा एवं दोपहर में भजन-कीर्तन होंगे। संध्या शाम 7 बजे महाआरती 56 भोग अर्पित किये जाकर महाप्रसादी का वितरण होगा। मनोज-मनीष मित्र मंडली द्वारा प्रातः 11 बजे सुन्दरकांड का संगीतमय पारायण किया जावेगा।
बाबा के भक्त संजयसिंह यादव, अवध शर्मा, बालकिशनप सोनी, भावना यादव, दीपक शाह ने बताया कि सम्पूर्ण दिवस धार्मिक आयोजन धूमधाम से सम्पन्न होंगे। आपने सभी हनुमान भक्तों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेवंे।

————————————————————————————————————————————————————————————————–
हनुमान अष्टमी महोत्सव 
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड स्थित श्री मायापति हनुमान मंदिर पर श्री मायापति हनुमान मंदिर परिवार सदस्य द्वारा  श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। श्रृंगार चोला 16 दिसम्बर को सुबह 9 बजे पूर्ण आहुति, हवन, प्रसाद वितरण, शाम को 7 बजे महा आरती एवं विशाल भंडारा भोजन प्रसादी शाम को 7.30 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। जानकारी मंदिर के पुजारी गणेश राय ने दी।
—————————————————————————————————————————————————————————————————