महाकाल के आंगन में 9 दिनों तक गूंजेगा अखंड रामायण पाठ,प्राचीन बाल हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महामहोत्सव शुरू

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) समूचे भारत वर्ष में केवल मात्र उज्जैनी की धरा पर धूमधाम से मनाए जाने वाले हनुमान अष्टमी महापर्व का सबसे प्राचीनतम विशेष आयोजन श्री महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर आयोजित होता आ रहा है।

महोत्सव संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने बताया की नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ 8 दिसंबर को बाल हनुमान जी के श्रृंगार के साथ हो गया है। दोपहर में तुलसीकृत श्री रामचरितमानस जी की पोथी जी का पूजन विधि विधान के साथ किया गया। पूजन के पश्चात अखण्ड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ जो सतत नौ दिनों तक चलेगा। श्री महाकाल महाराज द्वारा रचित इस मानस की चौपाइयों महोत्सव के दौरान महाकाल को ही समर्पित कि जावेगी। 15 दिसंबर को हनुमान अष्टमी कि पर्व संध्या पर बाबा बाल हनुमान जी का आकर्षक व दिव्य श्रृँगार किया जावेगा। 16 दिसंबर को प्रातः काल 9 बजे भोग आरती पर बाल हनुमान जी को बेसन के बने लड्डुओं को महा भोग लगाया जावेगा। दोपहर दो बजे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। संध्या सात बजे मुख्य आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन बाल हनुमान मंदिर पर रहेगा। आयोजन संयोजक श्रीराम कथा व्यास सुलभ शांतु गुरु ने नौ दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव में सभी नगर के धर्मप्राण जनता को सम्मिलित होने का आग्रह किया।