शाही सवारी मार्ग की डिपीआर बनाई जाए – मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह

उज्जैन :(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा गुरुवार को निगम एवं स्मार्ट सिटी अन्तर्गत 215 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसी अवसर पर आपने निगम अधिकारियों को शाही सवारी मार्ग की डिपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा सर्वप्रथम महाकाल मंदिर के पीछे शंख द्वार के पास स्मार्ट सिटी अंतर्गत महाकाल रुद्र सागर एकीकृत विकास योजना के तहत 97 करोड़ की लागत से फूड जोन, प्लाजा, रेस्टोरेंट, हेरीटेज कॉरिडोर, साइकिल ट्रैक, ई-रिक्सा ट्रेक, महाकाल थीम पार्क, रुद्रसागर क्षेत्र विकास इत्यादि निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।  इसके पश्चात मंत्री  सिंह द्वारा नगर निगम परिसर 18 करोड़ की लागत से स्विमिंग पुल द्वितीय चरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जहां पूर्व निगम अध्यक्ष आजाद यादव द्वारा मंत्री सिंह की आगवानी की गई एवं स्वागत किया गया।शंकरपुर रघुनंदन गार्डन में आयोजित मुख्य समारोह में नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा 101 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। मंत्री सिंह द्वारा ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर में लगने वाले कैमरे, सिग्नल कार्य, रूद्रसागर में मल्टीलेवल पार्किंग एवं शहर में पेयजल व्यवस्था हेतु 9 टंकी निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया तथा शिप्रा हरीतिमा प्रॉजेक्ट, सोलर पैनल, पाइपलाइन अगर रोड, हॉट बाजार निर्माण एवं इंडस्ट हॉस्पिटल सीमेंट कंक्रीट निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।नगरीय प्रशासन मंत्री  जयवर्धन सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 3 लाख से 10 लाख जनसख्या वाले शहरों में उज्जैन को प्रथम आने पर नगर निगम एवं शहरवासियों को बधाई दी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि उज्जैन नगर पालिक निगम ने नगर विकास में अनेको सौगात उज्जैन के नागरिकों को दी है इसी क्रम में आज 215 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ,  अनंत नारायण मीणा, क्षैत्रीय पार्षद  आजाद यादव, एमआईसी सदस्य  राधेश्याम वर्मा,  श्रीमती दुर्गा  चौधरी, श्रीमती नीलू रानी खत्री, श्रीमती करूणा जैन,  श्रीमती सपना सांखला सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।