आपसी विवाद के चलते माताजी की प्रतिमा थाने पहुची

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उज्जैन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माताजी की प्रतिमा को थाने से बुलाई और जुलूस निकालकर उसे वापस विधि-विधान से अपने स्थान पर विराजित कराया। पुराने समय से यह प्रतिमा गांव में विराजित थी। प्रतिमा वापस स्थापित होने से गांव वालों में खुशी है। उज्जैन के उंडासा तालाब गांव में विराजित माताजी की प्रतिमा को कुछ गांव वालों ने ही मंदिर क्षतिग्रस्त करते हुए हटा दिया था। गांव के लोगों में विवाद चल रहा था। मामले की सूचना मिलने के पर चिमनगंज थाना पुलिस गांव पहुंची और माताजी की प्रतिमा को थाने ले आई। बाद में गांव में चल रहा विवाद तो फिलहाल शांत हो गया लेकिन माताजी की प्रतिमा थाने में ही रखी रही। इसकी जानकारी जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को लगी तो विश्व हिंदू परिषद उज्जैन के जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, जिला संयोजक अंकित चौबे, जिला गोरक्षा प्रमुख मोहन जायसवाल, जिला धर्मरक्षा प्रमुख महेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बाद उन्होंने थाने में रखी माताजी की प्रतिमा गांव बुलाई और ढोल के साथ जुलूस निकालकर उसे वापस अपने स्थान पर विधि-विधान के साथ प्रतिष्ठित कराया गया। साथ ही मंदिर की भी मरम्मत कराई गई। आरती-पूजन कर प्रसादी वितरण किया गया। इसके बाद विहिप व बजरंग दल ने गांव के जिन लोगों ने प्रतिमा हटाने की हरकत की उन पर तुरन्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया।