राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने आज भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

उज्जैन 29 सितम्बर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरूवार 29 सितम्बर को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजन-अर्चन पं.संजय पुजारी ने सम्पन्न कराई। इस अवसर पर पूर्व विधायक  राजेन्द्र भारती,  उमेश सेंगर,  नारायण भाटिया, संजय ठाकुर,  आजम शेख,  महेंद्रसिंह रघुवंशी आदि उपस्थित थे। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक  लोकेश चौहान एवं  आरपी गेहलोत ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत का नन्दी हॉल में भगवान महाकाल का चित्र, प्रसाद आदि भेंट कर सम्मानित किया। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के महन्त श्री विनीत गिरिजी ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत को महाकाल भगवान की तस्वीर एवं प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि सरकार द्वारा श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर एवं कॉरिडोर के विकास के लिये करोड़ों रुपये खर्च किये हैं। भव्य एवं सुन्दर बनने वाले ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। उनके द्वारा देश के उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में भी विशाल कार्य हुए हैं। इसी तरह अयोध्या में भी भव्य मन्दिर बन रहा है। मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि स्कूलों में चलने वाली समस्त बसों की चेकिंग की जाये और चेकिंग के दौरान कमी पाई जाने पर उनके परमिट निरस्त किये जायें।