धार्मिक एवं पौराणिक संस्कृति को ध्यान रखकर गरबे करायें, फिल्मी गानों पर न हो गरबे- मंगेश श्रीवास्तव

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रथमा से इस वर्ष नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान जहां माता मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और आरती श्रंगार होगा तो वहीं शाम के समय शहर मे लगभग 50 से अधिक स्थानों पर गरबे के आयोजन भी किए जाएंगे। इस वर्ष नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शहर भर में जारी है। गरबों के लिए रिहर्सल भी शुरू हो चुके हैं, ऐसे में भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने गरबा आयोजकों से अनुरोध किया है कि गरबे के दौरान पंडालों में फिल्मी गानों पर गरबा नहीं करायें।

भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे आराध्य देवी की घट स्थापना 9 दिन तक पूरे देश प्रदेश एवं शहर में रहेगी। इसी घट स्थापना को लेकर गरबा पंडालों में होने वाले गरबा को लेकर मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम फिल्मी गानों पर गरबा आयोजन न होने दें एवं अपनी धार्मिक एवं पौराणिक संस्कृति को संभालकर एवं उसका ध्यान रखकर गरबा पांडाल में गरबे करायें। इस पर जिला प्रशासन भी ध्यान दें फिल्म गानों एवं मर्यादा में रहकर मां की आराधना 9 दिन रहे। कोरोना के बाद इस बार पहला अवसर है. जब शहर भर में लगभग 50 स्थानों पर गरबे के आयोजन होने वाले हैं जहां परंपरागत रूप से गरबों का आयोजन हो।

file photo-