लाल पुल से हरसिद्धि तक सड़क मार्ग का नाम अब ‘ब्रह्मलीन पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज’ होगा,मुख्यमंत्री चौहान ने सत्यमित्रानन्द गिरि समन्वय निलयम का किया लोकार्पण 

उज्जैन 19 सितम्बर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नृसिंह घाट स्थित स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि के आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थित नवनिर्मित स्वामी श्री सत्यमित्रानन्द गिरि समन्वय निलयम कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। समन्वय निलयम कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान, स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज, श्री गोविन्ददेव गिरि महाराज एवं अन्य सन्तों ने ब्रह्मलीन सत्यमित्रानन्द गिरिजी महाराज की चरण पादुका को नमन किया। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज एवं अतिविशेष अतिथि के रूप में स्वामी श्री गोविन्ददेव गिरि महाराज, श्री पुण्यानन्द गिरिजी महाराज, अध्यक्ष गोसंवर्धन आयोग मप्र श्री अखिलेश्वरानन्द गिरि महाराज एवं स्वामी श्री चिदानन्दजी महाराज,सुलभ शांतु गुरु उपस्थित थे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक उत्तर पारस जैन,राजेश सिंह भदौरिया बंटी,येंद्र राठोड,  बहादुरसिंह चौहान, महापौर  मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, सर्वश्री विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, इकबालसिंह गांधी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, गोलू शुक्ला, इंद्रदत्त शास्त्री उपस्थित थे।