16वां अखिल भारतीय संजा लोकोत्सव की शुरूआत मां शिप्रा के पूजन अर्चन से होगी ,अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में जुटेंगे देशभर के विद्वान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मालवी कला और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु संकल्पित प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित 16वां अखिल भारतीय संजा लोकोत्सव का शुभारंभ आज 18 सितम्बर से होगा।

संस्था अध्यक्ष डॉ शिव चौरसिया ने बताया कि 18 से 25 सितंबर तक मनाए जाने वाले इस लोकोत्सव में आज प्रातः मां शिप्रा के पूजन अर्चन से शुरुआत होगी। तत्पश्चात प्रातः 11 बजे से “भारतीय लोक और जनजातीय साहित्य एवं संस्कृति :जनजीवन, समाज और विविध शैलियां“ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमंत्रित विशेषज्ञ विद्वान डॉ बीरसेन जागासिंह, मॉरीशस, सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ऑस्लो नार्वे, डॉ धर्मेंद्र पारे, भोपाल, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, उज्जैन, प्रोफेसर कल्पना गवली बड़ौदा (गुजरात), डॉ अरुण कुमार उपाध्याय, भुवनेश्वर (ओडीशा) डॉ सुनीता मंडल, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), डॉ बहादुर सिंह परमार ,छतरपुर (मध्य प्रदेश) डॉ उमेश कुमार सिंह, वर्धा (महाराष्ट्र), डॉ. जगदीश चंद्र शर्मा उज्जैन, डॉ. श्रीनिवास शुक्ल सरस, सीधी (मध्यप्रदेश) रहेंगे। दो सत्रों में होने वाली इस शोध संगोष्ठी में देश-विदेश के शोधार्थी अपना शोध पत्र वाचन करेंगे। इसमें 10 विशिष्ट शोध पत्रों को श्रीमती शारदा देवी जादौन की स्मृति में पुरस्कृत किया जाएगा। शाम 7 बजे लोकोत्सव का औपचारिक शुभारंभ होगा जिसमें डॉ पल्लवी किशन के निर्देशन में मालवी स्वागत नृत्य की प्रस्तुति एवं बाबूलाल देवड़ा के निर्देशन में राजा हरिश्चंद्र माच के खेल का मंचन होगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में चिंतामणि मालवीय पूर्व सांसद एवं डॉ बालकृष्ण शर्मा पूर्व कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय रहेंगे। समस्त संस्था पदाधिकारियों ने कला प्रेमी जनों से कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।

फाइल चित्र-