स्वच्छता में पीछे उज्जैन शहर शराब की दुकानों के मामले में जरूर प्रदेश में ही नहीं देश में भी नंबर 1 जरूर हो जाएगा – श्रीवास्तव

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  उज्जैन शहर एक धार्मिक नगरी है। इसे हम सब लोग स्वच्छता में नंबर वन नहीं बना पाए पर जगह-जगह शराब की दुकानें उज्जैन शहर में डल रही हैं। उससे उज्जैन शहर शराब की दुकानों के मामले में जरूर प्रदेश में ही नहीं देश में भी नंबर 1 जरूर हो जाएगा- मंगेश श्रीवास्तव

यह बात भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश स्वच्छता में ने कही। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा उज्जैन एक धार्मिक नगरी है यहां पर लोग दूर दूर से बाबा महाकाल व कृष्ण सुदामा की शिक्षा स्थली एवं राजा विक्रमादित्य का न्याय गया एवं भगवान विष्णु की कृपा से संपूर्ण विश्व में चार जगह थी जहां अमृत गिरा था, लोगों के कल्याण हेतु जहां सिंहस्थ, आदमी अपने पापों का प्रायश्चित एवं उनकी भूल सुधार कर सकता था और मां शिप्रा को मोक्षदायिनी कहा गया था। पर आज कल हमारे उज्जैन शहर में जगह-जगह अंग्रेजी शराब की दुकानें ऐसे सज गई मानों उज्जैन का नाम गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल होंगा। वहीं एक ओर दूर दूर से धार्मिक नगरी उज्जैनी का नाम है वहीं हमारे के बड़े नेता धर्म को बड़ावा दे रहे हैं। वहीं हम शराब नीति को यह गलत है। आज युवा नशा का आदि हो गया तो आने वाली नस्ले तबाह हो जाएंगी। ऐसे मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मामाजी को धार्मिक नगरी उज्जैनी से शराब की बड़ी और छोटी दुकानों को हटाना चाहिये। यह बात भारत तिब्बत समन्वय संघके नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने कही। हमारे देश के प्रधानमंत्री वहीं देश में धर्म एवं शिक्षा एवं स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे हर हाथ में लेपटॉप एवं माउस है। हर भारत व युवा आत्मनिर्भर हो न की नशे की लत हो। अगर धर्म नगरी उज्जैनी में जल्द से जल्द यह शराब की दुकानें हटाई जाए अन्यथा जनता खुद उज्जैन की धर्मप्राण जनता जन आंदोलन के माध्यम से खुद दुकानें हटायेगी।