महाशिवरात्रि पर्व पर लाखो दर्शनार्थियों ने किये बाबा महाकाल के अद्भुत दर्शन

उज्जैन (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी ) बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि पर्व पर आज लाखो दर्शनार्थियों बाबा के अद्भुत दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया | भस्मारती के बाद  सुबह 6 बजे से आम लोगो के लिए  दर्शन प्रारंभ हुए जो लगातार 44 घंटों तक जारी रहें। प्रशासन व पुलिस द्वारा इस वर्ष किये गये नये प्रयोग की वजह से आम श्रद्धालुओं को जहां 45 से 50 मिनट में भगवान के दर्शन हुए तो 250 के सशुल्क दर्शन करने वाले मात्र 20 से 25 मिनट में दर्शन कर रहे हैं। बाबा  महाकाल के दर्शनों को देशभर से लाखो श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे  जिनकी सुविधा के लिये पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है।
भस्मारती के पश्चात आम श्रद्धालुओं के लिये सुबह 6 बजे से भगवान महाकाल के दर्शनों का क्रम शुरू हुआ। इस वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत आम श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संग्रहालय, बेगमबाग सीमेंट कांक्रीट वाले नये मार्ग से बैरिकेड्स के माध्यम से प्रवेश दिया गया। यहां से आम श्रद्धालु भारत माता मंदिर के रास्ते से होते हुए माधव सेवा न्यास के वाहन स्टैंड में बने बेरीकेट से होकर महाकाल मंदिर परिसर  में प्रवेश कर गेट नंबर 1 से प्रवेश दिया गया । इस मार्ग के बीच में श्रद्धालुओं को पीने के पानी की व्यवस्था भी मंदिर समिति द्वारा की गई है। त्रिवेणी संग्रहालय वाले मार्ग पर ही 250 रुपए सशुल्क और विशेष पास वालों को दर्शन के लिए बैरिकेड से शंख द्वार तक भेजा जा रहा है। इसके अलावा 250 रुपये सशुल्क, दिव्यांगजन, वृद्धजनों को भस्मारती द्वार गेट नंबर 4 से मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था की गई है।