शिवपुरी।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के ग्राम बढोखरा में 17 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनने वाला तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस तालाब के टूटने से कई गावों में पानी भर गया। साथ ही सैकड़ों किसानों की फसल चौपट हो गई। बीते कई दिनों से शिवपुरी में बारिश के चलते नदी-नाले पहले से ही उफान पर हैं। जिले की कोलारस विधानसभा में भारी बारिश के चलते बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं परन्तु भारी बारिश ने हो रहे भ्रष्टाचार की पोल भी खोल दी है। बारिश के पानी से 17 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनने वाले तालाब का बांध ढह जाने से तालाब से निकले पानी ने ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
घर और खेतों में भरा पानी
ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के एकाएक टूटने से निकला पानी उनके घरों व खेतों में भर गया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के ठेकेदार के द्वारा तालाब के निर्माण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती गई है। ठेकेदार के द्वारा वर्षा काल के दौरान तालाब की बांध को बांधा गया जिससे तालाब की बांध की मिट्टी गीली रह गई।