सिवान नदी में कार सहित बह गए पटवारी का शव मिला, तहसीलदार लापता

भोपाल/सीहोर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मंगलवार रात सीहोर की सिवान नदी में शाजापुर में पदस्थ तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ बहे पटवारी महेंद्र रजक का आज सुबह शव मिल गया है। घटना स्थल से लगभग 3 किमी दूर साथी पटवारियों ने अपने सूचना तंत्र के माध्यम से शव को खोज निकाला। पटवारी की कार लगभग 2 किलोमीटर दूर मिली हैं। अभी तहसीलदार का शव प्राप्त नहीं हुआ है, जिसे खोजा जा रहा है। तहसीलदार मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) संघ के प्रांताध्यक्ष भी हैं। उनकी अंतिम लोकेशन सीहोर के पास एक रपटे के पास देखी गई थी। तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ठाकुर सीहोर के रहने वाले हैं और वर्तमान में शाजापुर जिले में पदस्थ हैं।घटना की जानकारी लगते पटवारियों ने नदी किनारे के ग्रामों के कोटवारों को सूचना देकर नजर रखने का कहा था और सुबह से ही लगभग 40 -45 पटवारियों का दल नदी के दोनों किनारों पर अपने साथी की खोज में निकल गया था। आज सुबह जब घटना स्थल कर्बला पुल से लगभग 3 किलोमीटर दूर छापरी खुर्द में नदी पर शौच करने गई एक महिला ने शव देखा तो उसने सूचना कोटवार को दी।

प्रशासनिक असहयोग से पटवारियों में असंतोष
तहसीलदार और पटवारी को खोजने में पुलिस का रवैया असंवेदनशील रहा है। जिसको लेकर पटवारियों का मन में भारी असंतोष है। पटवारियों ने रात करीब 10 बजे अधीक्षक को अपनी व्यथा बताई। उसके पहले पटवारी साथियों ने नदी के किनारे लगभग दो किलोमीटर तक उन्हें ढूंढ़ा उसमें उन्हें कार का मात्र इंजन कवर मिला। अधिकारी देरी से आए। पटवारियों के दबाव पर पुलिस मौके पर लगभग 6: 30 बजे पहुंची। एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की टीम देरी से पहुंची। बिना डीजल की नाव आई। रात में सर्चिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।