100 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षण संवर्धन का संकल्प,विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित की जा रही सुरभि वाटिका 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में कलेक्टर आशीष सिंह के मुख्य आतिथ्य, पर्यावरणविद पद्मश्री जनक पलटा के विशेष आतिथ्य व कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में वृक्षमित्र सेवा समिति के सहयोग से वृहद् वृक्षारोपण किया गया।

क्लब की अध्यक्ष मधु गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब उज्जैन सुरभि के द्वारा परिसर में 100 पौधे लगाये जा रहे हैं, क्लब का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना है अपितु उन 100 पौधों को बड़ा करना उनका संरक्षण संवर्धन करना भी है। क्लब के द्वारा एक सुरभि वाटिका निर्मित की जा रही है व उसका हरियाली अमावस्या पर जिले के ज़िलाधीश आशीषसिंह व प्रसिद्ध पर्यावरणविद जनक दीदी के कर कमलों से शुभारंभ कर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने नदी किनारे वृक्षारोपण करने हेतु क्लब को कहा। जनक दीदी ने उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, लायंस क्लब व वृक्षमित्र के लोगों को अपने उदबोधन में पर्यावरण बचाने की अपील की। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग के प्रमुख उमेश सिंह, बैंक आफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर विनय सिंह, लायंस क्लब सुरभि की अध्यक्ष मधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुंधति पेंढारकर व क्लब के अन्य सदस्य वृक्षमित्र सेवा से अजय भातखंडे व उनकी टीम उपस्थित थे।