इस वर्ष भी होगी मिट्टी से निर्मित गणेशजी की स्थापना,मूर्तियों का निर्माण प्रारंभ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महा आयोजन समिति के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव का महा आयोजन किया जाएगा। इस हेतु पंडालों में विराजित करने हेतु मूर्तियों का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों के द्वारा भी अपने हाथ से गणेशजी बनाओ और पूजन हेतु घर ले जाओ की कार्यशाला प्रारंभ की गई।

समिति के सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व पर्यावरण संवरक्षक एवं शिप्रा स्वच्छता अभियान को लेकर पर्यावरणविद भाजपा नेता आयोजन समिति के संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई में प्रारंभ किया अभियान सतत जारी है। शनिवार को नलिया बाखल स्थित कार्यशाला में लोकमान्य तिलक जयंती के अवसर पर आमजन हेतु कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उज्जैन नगर पालिका निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि उज्जैन नगर के लिए यह एक अनूठा जन जागरण का आयोजन है इसमें नगर निगम अपनी पूरी क्षमता के साथ आयोजन समिति को सहयोग करेगा और पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहा है सभी कार्यों में हम अपनी पूरी सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर गोविंद शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, अजय तिवारी, राजीव पाहवा, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, शिवेंद्र तिवारी, रिंकू हिरवे, राजा कालरा, प्रवक्ता दिनेश जाटवा, पंडित गिरीश शास्त्री, नितिन राठौड़, मुकेश मालवीय, मनोहरी मालवीय, ओमप्रकाश मोहने, राजेश सेठी, घनश्याम गोड, गजेंद्र सकलेचा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन लोकमान्य तिलक महा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अरोरा ने माना।