विश्व में इस्कॉन द्वारा लाखों भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से जोड़ा गया-डॉ अवधेशपुरी जी महाराज

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इस्कॉन मंदिर उज्जैन द्वारा आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा श्रीगणेश पूज्य गुरुदेव परमहंस डॉ अवधेशपुरी जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में भगवान की आरती कर किया गया । इस अवसर पर महाराजश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस्कॉन संस्था द्वारा इस कलिकाल में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का प्रचार प्रसार बहुत ही अद्भुत तरीके से किया जा रहा है । आज केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व में इस्कॉन द्वारा लाखों भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से जोड़ा गया है । आज पूरा देश पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से प्रभावित है , किंतु पाश्चात्य संस्कृति पर भारतीय संस्कृति का प्रभाव अगर कहीं देखना है , तो इस्कॉन संस्था के आंगन में देखा जा सकता है ।

महाराजश्री ने संस्था के इस योगदान की प्रशंसा की तथा कहा कि मेरी जन्मभूमि मथुरा है तथा मैं स्वयं श्री प्रभुपाद जी के बड़े भ्राता श्री वनमहाराज जी द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल फिलॉसफी वृन्दावन से एमए एवं पीएचडी किया हूँ ।