चौबीस घंटे में नागदा तहसील में 1 इंच बारिश हुई, जिले में अभी तक औसत 104.7 मिमी वर्षा हुई

उज्जैन 24 जून।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उज्जैन जिले में औसत 36.6 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान नागदा तहसील में सर्वाधिक 101 मिमी वर्षा हुई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की उज्जैन तहसील में 37 मिमी, घट्टिया में 29, खाचरौद में 27, महिदपुर में 37, झारड़ा में 30, बड़नगर में 4, तराना में 54, माकड़ोन में 10 मिमी वर्षा हुई है।
इस दौरान जिले में अभी तक औसत 104.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अभी तक उज्जैन तहसील में 157 मिमी, घट्टिया में 83, खाचरौद में 99, नागदा में 200, बड़नगर में 66, महिदपुर में 95, झारड़ा में 68, तराना में 138 एवं माकड़ोन तहसील में 36 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 106.8 मिमी वर्षा हुई थी। इस दौरान उज्जैन तहसील में 73 मिमी, घट्टिया में 46, खाचरौद में 131, नागदा में 150, बड़नगर में 169, महिदपुर में 102, झारड़ा में 138, तराना में 45 मिमी वर्षा हुई थी।