शनि देव मंदिर पर भगवान को लगा 56 भोग, ढोल नगाड़ों की थाप पर महाआरती में उमड़े हजारों भक्त

उज्जैन |(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हरसिद्धि चौराहा सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर पर 17 वे विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे  हजारों भक्तों ने  लाभ लिया
चमत्कारी स्थान पर भक्तों ने महाआरती की जागरूकता को देख लगाए प्रभु न्यायाधीश श्री शनि देव के जयकारे |
 जागरूक चमत्कारी स्थान सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर पर प्रभु के जन्म उत्सव एवं सोमती अमावस के पावन पर्व पर भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं ब्रह्म मुहूर्त प्रात काल से ही प्रभु का तेल अभिषेक मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश चंद्र जोशी जी एवं उनके पुत्र दिनेश जोशी, राज जोशी, कृष्णकांत जोशी, एवं पंडित शुभम द्वारा पूजा-पाठ तेल अभिषेक किया जा रहा था। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोधुली वेला पर 56 भोग  लगा कर भव्य विशाल भंडारा एवं  महाआरती का आयोजन मुख्य पुजारी पंडित श्री कैलाश चंद जोशी के नेतृत्व में प्रभु की भक्ति में सदैव तत्पर रहने वाले भंडारा संयोजक राजू नागर परिवार द्वारा छप्पन भोग लगाया गया। साथ ही श्री नागर द्वारा श्री जोशी जी को पगड़ी साफा बांध कर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा के पूर्व पार्षद गब्बर भाटी एवं बजरंग दल व अखिल भारतीय हिंदू महासभा टीम के सैकड़ों भक्तगण एकत्रित होकर प्रभु के कार्य में निस्वार्थ सेवा कर धर्म लाभ प्राप्त किया। महाआरती के पश्चात ढोल नगाड़ों की थाप पर भक्तों ने खूब नाच रसपान कर ठुमके लगाए