ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को पिला रहे “शीतल पेय“ शर्बत- 15 जून तक चलेगी यह अनुपम सेवा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर के माध्यम से गत 15 मई से 15 जून तक एक अनुपम सेवा की जा रही है जिसमें दोपहर 12 बजे से 3 बजे के मध्य उज्जैन शहर के मुख्य चोराहो  पर तपती दोपहरी में प्रत्यक्ष सेवा रत पुलिस जवानों को “शीतल पेय“ शर्बत पिलाया जा रहा है। 15 मई से चल रहे इस क्रम में प्रतिदिन एक नये फ्लेवर में ई-रिक्शा पर कभी, न्यास एम्बुलेंस से प्रतिदिन 70-75 गिलास “शीतल पेय“ शर्बत पिलाते हुए पुनःः भारत माता मंदिर पहुंचती है।

न्यास सचिव विपिन आर्य ने बताया कि इस तपती गर्मी में तृषित जीव को आराम देने के लिए कई सारी संस्थाएं स्थान-स्थान पर शीतल जल की प्याऊ खोलते है। जिसमे कोई भी प्यासा व्यक्ति जाकर अपनी प्यास बुझाता है किंतु माधव सेवा न्यास ने एक कदम और आगे सोच कर पानी स्वयं प्यासे तक पहुंचे यह व्यवस्था की है। जिस प्रकार तपती गर्मी में उज्जैन नगर की यातायात व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल आदि व्यवस्थाओं में हमारे पुलिस/ट्रैफिक जवान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है तो क्यों न हम भी अपना कर्तव्य निभाये और उनके प्यासे कंठ को ठंडे शर्बत से तृप्त करें, इसी भाव से न्यास द्वारा गत दो वर्ष पूर्व मई-जून के महीनों में यह सेवा प्रारम्भ की थी। बीच मे कोरोना के कारण बंद रखना पड़ी अब जैसे ही अवसर मिला यह सेवा पुनः प्रारम्भ की गई, आगामी 15 जून तक यह उपक्रम चलेगा। प्रत्यक्ष सेवा रत पुलिस जवानों से निवेदन है कि इस सेवा का लाभ लें और इसमें हम और क्या अच्छा कर सकते है अपना सुझाव भी देवे।