तीन दिन चला ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे,कुएं के अंदर मिला शिवलिंग, 553 वर्ष बाद नन्दी की तपस्या पूर्ण हुई-परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज

वाराणसी,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे लगातार तीन दिन चलने के बाद सोमवार को पूरा हो गया. सोमवार को टीम ने नंदी के सामने बने कुएं का सर्वे किया. इसी बीच हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने आज तक से बातचीत में दावा किया है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला है. उसकी प्रोटेक्शन लेने के लिए वे कोर्ट जाएंगे. इतना ही नहीं सर्वे के बाद बाहर आने पर विष्णु जैन ने थंप्स अप का साइन भी दिखाया.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 12 फिट 8 इंच का शिवलिंग निकलने पर कोर्ट , उत्तर प्रदेश सरकार , केन्द्र सरकार व समस्त हिन्दुओं को बधाई ।
औरंगजेब के आक्रमण के 553 वर्ष बाद नन्दी की तपस्या पूर्ण हुई है व हिन्दुओं को न्याय मिला है ।


परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज
स्वस्तिकपीठाधीश्वर , स्वस्तिकपीठ , उज्जैन