अनूठा संकल्प-एक साल सैनिकों को कराएंगे नि:शुल्क भातपूजा

उज्जैन।देश प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए देखे …..स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटीजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश गमगीन है। इस घटना के बाद कोई सैनिकों के बलिदान को याद कर रहा है तो कोई श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी क्रम में उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर के पुजारी महेंद्र भारती ने देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के सम्मान में अनूठा संकल्प लिया है कि वे एक वर्ष तक मंगलनाथ मंदिर में आने वाले सैनिकों को बिना कोई दक्षिणा लिए नि:शुल्क भातपूजन कराएंगे।

उल्लेखनीय है कि भातपूजा के लिए देशभर में प्रसिद्ध उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन करने व सैकड़ों लोग भातपूजा आदि कराने के लिए उमड़ते हैं। इनमें उद्योगपति, राजनेता, अभिनेता से लेकर देश के सैनिक भी होते हैं। मंगलवार को पुजारी भारती ने मंदिर परिसर में भक्तों के साथ आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन करने आए कुछ सैनिकों को दर्शन-पूजन कराकर उन्हें प्रसाद भेंट किया। इसके बाद ही उन्होंने स्व प्रेरणा से यह संकल्प लिया कि अब एक वर्ष तक वे मंदिर आने वाले सैनिकों को नि:शुल्क भातपूजा कराएंगे।