इंगोरिया थाने  ने पुलिसकर्मियों ने लिए पैसे, पुलिस द्वारा पैसे लेने और न्याय नही मिलने पर पत्रकार वार्ता में लगाया आरोप

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)पति पत्नी के आपसी विवाद का मामला थाने पहुंचने पर थाने के स्टाफ द्वारा बेवजह परेशान किया जाकर पैसे की मांग की गई ।

सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सांवरिया चौहान निवासी ग्राम हासानपुरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा विवाह रुकमा बाई से हुआ था जिससे मुझे दो बेटे हैं मेरी पत्नी मेरे स्व सहायता समूह के प्राप्त ₹133000 की राशि मेरे ससुर को दी गई जब मेरे या निजी कार्यक्रम में पैसे की जरूरत होने पर वापसी की मांग की गई तो उन्होंने मुझसे विवाद किया और थाने में मेरे खिलाफ शिकायत की गई जिस पर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा मेरे से पैसे लिए गए और समझौता कराया गया ।मेरी पत्नी के वापस घर पर आने पर चार दिन बाद वह  ₹ 61000 और मेरा मोबाइल लेकर वापस चली गई ओर बाद में समझौते के नाम पर मुझे ससुराल बुलाकर मारपीट कर बेहोश कर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। बाद में मुझे थाने पर बैठा कर पुनः पैसे पुलिसकर्मियों द्वारा लिये गए मैंने ससुराल वालों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जिस पर टीआई साहब ने समझौते के लिए मुझे बुलाया वहां पर ससुर बाबूलाल ने मुझे जान से मारने की धमकी दी जिस पर से मैं वहां से जान बचाकर चला गया।
 प्रार्थी में प्रशासन से मांग की है कि मेरी जान को खतरा है मेरी जान माल की सुरक्षा की जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए