भगवान चित्रगुप्त के जन्म उत्सव पर शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी, ग्यारह नदियों के जल से होगा अभिषेक

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भगवान श्री चित्रगुप्त जी के जन्म दिवस पर कायस्थ समाज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा | चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अकंपात मार्ग स्थित भगवान चित्रगुप्त का मंदिर भगवान चित्रगुप्त जी का का प्रकट व तपोभूमि स्थल है और यह कायस्थ समाज के चार धामों में से एक है हिंदुस्तान में ब्रह्मा जी के दो ही मंदिर है एक पुष्कर में है दूसरा उज्जैन में है ।

चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव पर 8 मई को विष्णु सागर, राम जनार्दन मंदिर के पास से एक भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें समाज की महिलाएं कलश लेकर मंदिर आएगी ।भगवान चित्रगुप्त प्रकट उत्सव पर 21 कुंडी महायज्ञ में 84 जोड़ों द्वारा आहुति दी जाएगी और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक और मध्य प्रदेश से विभिन्न स्थानों से आए हुए समाज बंधु उपस्थित रहेंगे।पत्रकार वार्ता में चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ,मंगेश श्रीवास्तव मीडिया प्रमुख ,अनिल श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव ,त्रिलोक निगम ,श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव ,श्रीमती आरती खरे ,श्रीमती शोभा श्रीवास्तव सहित समाज के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।