पाकिस्तान का पानी बंद करो- कैप्टन दिगेंद्रसिंह

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) तेजाजी महाराज के 946वें जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश जाट क्षत्रिय विकास संघ द्वारा सोमवार को हरसिध्दि मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली में मुख्य रूप से कारगिल युध्द में पाकिस्तानी सेना को मुंह तोड़ जवाब देने वाले महावीर चक्र विजेता जाबांज कैप्टन दिगेंद्रसिंह तथा कैप्टन सुरेन्द्रसिंह शामिल हुए। रैली के बाद हुई श्रध्दांजलि सभा में पुलवामा में शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई। जिसमें कैप्टन दिगेंद्रसिंह ने सैनिकों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शहादत का बदला लेने तथा जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग करते हुए पाकिस्तान का पानी बंद करने की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए कैप्टन सुरेन्द्रसिंह ने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की तरह पीछे से अटैक करता है, ऐसे ही कायरना हमले में हमारे 44 जवान शहीद हुए हमें 400 आतंकियों की मौत चाहिये। समाज के गोपाल जाट ने मानवता को शर्मसार कर देने वाले कायराना हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि जो भी हो जैसे भी हो, मुंहतोड़ जवाब जरूरी है, हम हर निर्णय हर परिस्थिति में भारतीय सेना के साथ हैं। गोपाल जाट के अनुसार वाहन रैली हरसिद्धि से गुदरी, गोपाल मंदिर, सतीगेट, कंठाल, बुधवारिया से अंकपात स्थित जाट धर्मशाला में पहुंची। वाहन रैली में रतलाम, धार, देवास, इंदौर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान से भी जाट समाज के करीब 10 हजार समाजजन शामिल हुए। समारोह में मुख्य रूप से कैप्टन दीपचंद सहारण, जाट क्षत्रिय विकास संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश जाट, बलराम जाट, हीरालाल, जाखड़, यतीश जाट (केसुनि), गोपाल जाट, राजू जाट, रमेश जाट, मनीष जाट, श्याम जाट, मनोज जाट सहित समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए।