आक्रोश रैली में लगे गगनभेदी नारे,पाकिस्तान पर अविलंब सैन्य कार्यवाही की जाए

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी)पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान समर्थित आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आंतकी के कायराना हमले शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के 40 से अधिक जवानों की शाहदत से आक्रोशित उज्जैन शहर के नागरिक शनिवार को सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में उमड़ पडे। 5000 से भी अधिक विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक और स्वेच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समवेत स्वर में मांग की है कि पाकिस्तान पर सीधी सैन्य कार्यवाही कर कायर पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।
शहीद पार्क पर शनिवार की शाम देशभक्तों का मेला लगना शुरू हुआ 4 बजे से शहर के अनेक क्षेत्रों से हाथों में पाकिस्तान पर सीधा हमला करों लिखी तख्तियाँ लेकर महिलाऐं, व्यापारी, राजनेता, दिव्यांग, पत्रकार, वृद्ध, युवतियाँ एकत्र होना शुरू हो गई थी। शहीद पार्क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद, सारे काम छोड़ दो-पाकिस्तान को ठोक दो, पाकिस्तान पर हमला करों, भारतमाता जिंदाबाद, जैसे नारे लगाते हुए आक्रोश रैली में शामिल हुए। शाम 5 बजे शहीद पार्क से दो किमी. लम्बी आक्रोश रैली फ्रीगंज के विभिन्न मार्गो से होती हुई। टाॅवर पर पहुँची जहाँ एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पाकिस्तान पर सीधा हमला कर देश विरोधी ताकतों को मुहं तोड़ जवाब देने और शहीद हुए सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने की मांग के साथ एक घंटे तक नारेबाजी करते हुए जनसैलाब ने पाक की घिनोनी और कायरना करतूत का विरोध जताया तथा सिटी प्रेस क्लब द्वारा भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम जगदीश डावर को दिया इसके अतिरिक्त समर्थ सेवा संस्था सहित अनेक संगठनों ने भी देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर एक ही मांग रखी कि अब वक्त आ गया हैं पाकिस्तान को सीधा सबक सिखाया जाए और अविलंब पाकिस्तान पर हमला कर शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए। टाॅवर चैक पर सामुहिक रूप से राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आक्रोश रैली में प्रमुख रूप से महापौर मीना जोनवाल, शहर काजी खलीर्कुरहमान, अखिलेश महाराज, इकबाल सिंह गांधी, फादर एंथोनी, कुतुब फातेमी सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, व्यापारियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, और महिला शक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कारके ने किया।
पहली बार शहर में सौ से अधिक दिव्यांगों ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पर हमला करने के नारे लगाये। सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में करणी सेना, सिटी प्रेस क्लब वुमेंस संघ, राठौर क्षत्रिय समाज, बजरंगदल, विश्वहिन्दु परिषद, सपाक्स, पंजाबी समाज, बैंक अधिकारी संगठन, प्रभुपे्रमी संघ, स्वर्णीम भारत मंच, योगावल्र्ड संस्था, श्री राणी सती दादी भक्त मंडल, सेवाधाम आश्रम, हिन्दु महासभा, म.प्र.युवा शिवसेना न्यास, दिगम्बर-श्वेताम्बर जैन समाज, सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, सिंधु सेवा समिति महिला विंग, सिन्धी समाज, माहेश्वरी समाज, राष्ट्रीय सिंधी मंच, समर्थ सेवा संस्था, अग्रवाल महिला विकास ट्रस्ट, अग्रवाल महिला संघ, खाटू श्याम सेवा समिति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय गौसेवा केन्द्र, बोहरा समाज, मुस्लिम यंग आर्गनाईजेशन, कर्मसेवा-धर्मसेवा संघ, बैरवा समाज, ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, मेवाड़ा माली समाज, कुमावत समाज, श्री राष्ट्रीय करणी सेना, प्रज्ञा कला मंच, सुदामानगर विकास समिति, बैस राजपूत समाज, अशासकीय प्रतिनिधि शाला शिक्षक संघ, भाजपा, कांग्रेस पार्टी, आप पार्टी, अ.भा.माहेश्वरी समाज, मांझी समाज, भारतीय पत्रकार संघ, सर सैयद वेलफेयर सोसायटी, पांचाल समाज, अब्दुल कलाम युवा मंच, श्री तीर्थ क्षेत्र पंडा समिति, सेवादल, जूना अखाड़ा, भाजपा महिला मौर्चा, महिला कांगे्रस, महावीर तपोभूमि, शहीद पार्क एवं फव्वार चोक व्यापारी संघ, बैरवा समाज, बार एसोशिएसन, विश्व वाल्मिकी धर्म सभा, लोधी समाज, रविदास समाज, कोयलान मोची समाज, मालवीय समाज, मालवीय रजक समाज सहित सौ से अधिक सामाजिक, राजनैतिक, बुद्धीजीवी, व्यापारिक संगठन, शिक्षक, चिकित्सक, छात्र-छात्राऐं दिव्यांग के साथ बड़ी संख्या में ईसाइ, मुस्लिम, सिख, जैन समाज के धर्मगुरू और नागरिक शामिल हुए।