प्रदेश सरकार कुम्भ मेले के पूर्व संतो को स्थाई पक्के आश्रम बना कर दे- महामंडलेश्वर राम गिरिजी महाराज

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  मध्य प्रदेश सरकार आने वाले समय में 13 अखाड़ों के सभी साधु संतों को उनके कैंप के लिए कुंभ मेले के पूर्व पक्के आश्रम बना कर दें और कुंभ मेले में लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकने का काम करें अन्यथा साधु समाज को बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

उक्त बातें आवाहन अखाड़े के वरिष्ठ संत महामंडलेश्वर श्री राम गिरि जी महाराज डंडा वाले ने कही। आपने कहा कि शिप्रा माँ इतनी मेली हो चुकी है कि शिप्रा मैया में स्नान करना तो दूर आचमन भी नहीं कर सकते हैं। सरकार अभी तक करोड़ों अरबों रुपए की योजनाएं शिप्रा मैया को स्वच्छ करने के लिए ला चुकी है लेकिन हर बार सरकार साधु संतों के साथ वादाखिलाफी कर चुकी है अभी भी संतों ने बड़ा आंदोलन किया था लेकिन सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने संतों को भोपाल बुलाकर उनका आक्रोश शांत कर दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि शिप्रा मैया को स्वच्छ कर देंगे और मुख्यमंत्रीजी का यह आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ इसीलिए आने वाले दिनों में पूरा संत समाज शिप्रा मैया की शुद्धता को लेकर आंदोलन करेगा। आपने भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में वीआईपी कल्चरल को खत्म करने की मांग की और कहा कि भगवान का मंदिर है और सबको समान रूप से दर्शन का अवसर मिलना चाहिए आपने मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार मठ मंदिरों के मामले में दखलअंदाजी ना करें और मंदिर की जमीनों को बेचने का काम नहीं करें मंदिरों में जो भी पुजारी नियुक्त हैं उन्हें जमीन की देखरेख और उसमें फसल उगाने और काटने का अधिकार मिलना चाहिए इस मामले में भी पूरा साधु समाज नाराज है और आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा 1 वर्ष के लिए तपस्या करने हिमालय की कंदराराओ में जा रहे महामंडलेश्वर राम गिरि जी महाराज ने बताया कि बताया कि उज्जैन में जो तथाकथित साधु संत सनातन धर्म में होकर मंदिरों पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं उन्हें भी अखाड़ा परिषद से मिलकर बाहर करने की मांग करेंगे। क्योंकि ऐसे साधु पूरे सनातन धर्म के नाम पर कलंक है।
सादर प्रकाशनार्थ