केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने  6247 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली 534 किलो मीटर की विभिन्न 11 सड़कों का शिलान्यास,भगवान महाकालेश्वर का किया पूजन-अर्चन 

उज्जैन 24 फरवरी। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने आज कुल 6247 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली 534 किलो मीटर की विभिन्न 11 सड़कों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा कि गई। कार्यक्रम मकोड़ियाआम चौराहा आगर रोड उज्जैन पर आयोजित किया गया।
इस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर पहुंचकर उनका अभिषेक किया और पूजन-अर्चन किया। अभिषेक और पूजन-अर्चन श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी पं.प्रदीप गुरू, पं.आशीष गुरू, पं.संजय गुरू एवं अन्य पुजारी व पुरोहितगण ने सम्पन्न कराया।
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सपत्निक भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री द्वारा महाकालेश्वर मन्दिर की ओर से केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी का शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
इस दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री  ओमप्रकाश सखलेचा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद  अनिल फिरोजिया, विधायक  पारस जैन,  बहादुरसिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री  सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, जगदीश अग्रवाल, सतीश मालवीय,  ओम जैन, विशाल राजौरिया, संभागायुक्त  संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर  आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल तथा अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण मौजूद थे।