तेजी से बढ़  रहे मप्र में कोरोना के मामले,594 नये ,एक मरीज की मौत, सक्रिय मरीज भी 1500 के पार

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़  रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 594 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 78 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 95 हजार, 363 हो गई है, वहीं सक्रिय मरीज बढ़कर 1500 के पार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से लगातार दूसरे दिन एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

करीब छह महीने बाद प्रदेश में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंची है। यहां नये साल में कोरोना के नये मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को 124, रविवार को 151, सोमवार को 221 और मंगलवार को 308 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या बढ़कर 594 हो गई। इससे पहले दिसम्बर के आखिरी दिन 77 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद से लगातार नये मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिक संख्या में नये मामले सामने आने से यहां सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 59,525 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 594 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.99 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 319, भोपाल-92, ग्वालियर-58, जबलपुर-23, उज्जैन-22, सागर-15, विदिशा-14, खंडवा-7, शहडोल-6, बैतूल, बुरहानपुर, दतिया और झाबुआ के चार-चार, रीवा के तीन, अलीराजपुर, बालाघाट, धार, खरगौन, रतलाम और शिवपुरी के दो-दो तथा बड़वानी, भिंड, होशंगाबाद, राजगढ़, सतना, श्योपुर और सिंगरौली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक इंदौर का रहने वाला है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,535 हो गई है। एक दिन पहले भी इंदौर में 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 40 लाख 02 हजार 195 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,95,363 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,83,284 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 78 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1029 से बढ़कर 1544 हो गई है।

 

ओमिक्रोन के भी 11 मरीज मिले
मध्य प्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के 11 मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज विदेशों से लौटे हैं। इनमें 10 मरीज इंदौर के और एक छिंदवाड़ा जिले का है। इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए थे। फिलहाल, सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। (एजेंसी)

sanketik chitra-