बाल हनुमान पर हनुमान अष्टमी महोत्सव आज से श्रृंगार, रामायण पाठ, महाआरती व प्रसादी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   श्री महाकालेश्वर प्रांगण स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ आज होने जा रहा है। जिसका प्रारंभ आज बाल हनुमान जी के भव्य श्रृंगार व गोस्वामीकृत श्रीरामचरितमानस पौथी जी पूजन के साथ प्रारंभ होगा जो अखंड रूप से 9 दिनों तक सतत चलेगा।

महोत्सव संयोजक श्रीराम कथा व्यास सुलभ शांतु गुरु के अनुसार अवंतिका नगरी में पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी का दिन बड़ा महत्व रखता है। हनुमान भक्तों के लिए यह बड़े उत्सव का दिन है, संपूर्ण भारत वर्ष में केवल मात्र उज्जैन नगर में मनाये जाने वाला यह पर्व अवंतिकावासियों से विशेष संबंध रखता है। इसलिए पूरे नगर में यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी में बाल हनुमान मंदिर में प्रतिदिन संध्या में आरती के पश्चात हनुमानजी के मधुर भजनों से भक्ति की जावेगी। हनुमान अष्टमी के एक दिन पूर्व श्री बाल हनुमान जी का आकर्षक व दिव्य श्रृंगार किया जावेगा। 27 दिसंबर सोमवार को हनुमान अष्टमी के दिन प्रातः काल आरती में 11 हजार बेसन से बने लड्डुओं का महाभोग बाबा को लगाया जावेगा। दोपहर 2 बजे 9 दिवस से चला आ रहा रामायण जी का पाठ पूर्ण होगा। 4 बजे पूर्णाहुति होगी तथा संध्या 7 बजे बाबा की महाआरती की जावेगी। आरती के पश्चात भक्तों में प्रसादी वितरण का आयोजन रहेगा। बाबा हनुमान भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, हस्तीमल नहार, प्रहलाद दाढ, राजेश सिंह भदोरिया, प्रवीण ठाकुर, मनोहर दुबे, गोपाल पाटोदिया, अभय जैन, रामअवतार शर्मा, अंजनेश शर्मा, उमेश भार्गव, बसंत खत्री, दामू सेठ, शैलेंद्र सिंह तोमर, सत्यनारायण पाटोदिया, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया, अंकित चोपड़ा, अभिषेक जैन खलीवाला, सौरभ शर्मा ने भक्तों से महोत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया।