गुरुग्रंथ साहिब की परिक्रमा कर सद्ग्रंथ सिर पर उठाए, घर-घर स्थापित करेंगे

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  गीता जयंती पर्व पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गीता का ज्ञान घर घर स्थापित करने का अभियान प्रारंभ किया गया। सुख सागर गुरुद्वारा साहिब फ्रीगंज से सद् ग्रंथ शोभायात्रा का शुभारंभ गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह अरोरा, राजेश पटेल उपझोन समन्वयक गायत्री परिवार उज्जैन ने सद्ग्रंथ पूजन और आरती के साथ किया।

इस अवसर पर राजेश पटेल ने बताया कि गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या ने जब देखा कि केंद्रीय मंत्री आहलूवालियाजी अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहब को नंगे पैर लेकर भारत आए और उनकी यहां स्थापना की, तो श्रद्धेय डॉ पंड्या ने भी युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित युग साहित्य को गुरु ग्रंथ के रूप में घर-घर स्थापित करने का संकल्प लिया और आज गीता जयंती के दिन देशभर में इसका शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर सरदार सुरेंद्र सिंह अरोरा ने कहा कि गुरुद्वारा तो एक प्रकाश स्तंभ है जो गुरु के ग्रंथ से प्रकाशित है और यहां आने वाले के जीवन में प्रकाश भर देता है। घर-घर पर गुरु ज्ञान का प्रकाश पहुंचाने का गायत्री परिवार का कार्य अभिनंदनीय है सभी लोग गुरुद्वारा आते रहे यह हिंदू धर्म का प्रमुख स्थान है। आज गुरूद्वारा में इतनी संख्या में साधक भाई बहनों को पाकर हम अभिभूत हैं आप सब से धर्म की रक्षा की आशा अब विश्वास में बदल रही है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन वानप्रस्थी रमेशचंद्र लेवे के जन्मदिवस उनका अभिनंदन किया गया। आरती पूजन के बाद श्रद्धालु सिर पर सभी ग्रंथ उठाकर श्री गुरु ग्रंथ साहब को माथा टेक कर परिक्रमा करते हुए यात्रा के रूप में निकले यात्रा फ्रीगंज के विभिन्न मार्गो से होती हुई हो गुरुद्वारे पर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। जहां पर परिजनों ने अपने अपने क्षेत्र में सद ग्रंथ स्थापना के  संकल्प लिया। यात्रा के साथ ही आनंद पोरवाल के घर पर राजेश पटेल के हाथ से साहित्य स्थापना से अभियान का विधिवत शुभारंभ भी किया गया।