उज्जैन के 5 पहलवानों ने जीते पदक,वरदान राठौर ने किया स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)    अंडर-15 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 44 किलो वर्ग में वरदान राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | अब 14 दिसंबर झारखंड (राची) में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाएंगे |

नीमच में आयोजित 15 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अवंतिका रेसलिंग सेंटर के पहलवानों ने 5 पदक जीते।
संस्था अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि वरदान राठौर ने 44 किलो फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक तथा पूजा राणा ने 50 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। निश्चित जैसवाल ने 41 किलो एवं सुफियान खान ने 44 किलो में रजत पदक जीता। गौरव ने 75 केजी ग्रीको रोमन में कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पहलवान खेल युवा कल्याण विभाग उज्जैन व अवनतिका रेसलिंग सेंटर  में पदस्थ एनआईएस कोच वीरेंद्र निचित ओर पवन गुलिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पहलवानों की इस उपलब्धि पर सेंटर के संचालक सदस्यों ने पहलवानों को बधाई दी और अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।