मध्य प्रदेश शासन का आदेश अब सभी शासकीय अशासकीय स्कूल कक्षा 1 से 12 तक 100% क्षमता के साथ संचालित होंगे

उज्जैन 23 नवम्बर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि कोरोना के प्रभाव को कम देखते हुए सभी विद्यालय अब 100% विद्यार्थियों के साथ संचालित होंगे । यह भी निर्देश दिए गए है कि छात्रावास भी शत प्रतिशत क्षमता से संचालित हो सकेंगे । विद्यालयों एवम छात्रावास संचालन में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होंगे एवम विद्यार्थी पालको की सहमति से ही उपस्थित होंगे ।
आदेश के अनुसार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं/डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा। दूरदर्शन एवं वॉट्सअप ग्रुप पर शैक्षिक सामग्री का प्रसारण पूर्ववत जारी रहेगा। समस्त विद्यालयों, छात्रावासों के शिक्षकों, स्टाफ का अनिवार्यत: डबल डोज टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। किसी शिक्षक अथवा छात्र के संक्रमित होने की दशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सहमति से जारी विभागीय समसंख्यक आदेश में दिये गये दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे। भारत सरकार/राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एसओपी स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।