शहर में अन्नकूट का दौर जारी ,राठौर समाज धर्मशाला पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव,श्री राय समाज ,माझी समाज में अन्नकूट संपन्न

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   राठौर समाज ट्रस्ट द्वारा पंरपरा अनुसार समाज की धर्मशाला कार्तिक चौक उज्जैन पर भगवान मदनमोहनजी को 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा। राठौर समाज ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं संयोजक छोटेलाल परिहार ने बताया की 14 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे भगवान मदनमोहन जी की 56 भोग महाआरती की जायेगी। इसके बाद समाजबंधु शाम 5 बजे तक महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। आयोजन की तैयारियां कोरोना गाइड लाइन अनुसार की जा रही है। धर्मेंद्र मगरवा ने बताया कि प्रांतीय राठौर समाज शिक्षा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा शहर के राठौर समाज बच्चों ने फोटो एवं आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया उन्हें भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। आपने बताया कि राठौर समाज ट्रस्ट द्वारा घर घर अन्नकूट आमंत्रण पत्र के साथ सामाजिक जनगणना एवं वार्षिक सदस्यता अभियान भी चलाया गया है। आपने बताया कि अन्नकूट महोत्सव संरक्षक तेजकुमार राठौर, ट्रस्ट अध्यक्ष शिवनारायण राठौर की अगुवाई में किया जा रहा है। आपने समाजबंधुओं से सोशल डिस्टेंस के साथ अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण करने का आव्हान किया है।

इस दिन खुश रहना जरूरी
अन्नकूट पर्व मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है साथ ही दारिद्रय का नाश होकर मनुष्य जीवनपर्यंत सुखी और समृद्ध रहता है। ऐसा माना जाता है कि यदि इस दिन कोई मनुष्य दुखी रहता है तो वह वर्षभर दुखी ही रहेगा। इसलिए हर मनुष्य को इस दिन प्रसन्न रहकर भगवान श्रीकृष्‍ण के प्रिय अन्नकूट उत्सव को भक्तिपूर्वक तथा आनंदपूर्वक मनाना चाहिए।फ़ाइल् फोटो-

—————————————————————————————————————————————————————————-

माझी समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। माझी समाज द्वारा बुधवार को समाज की धर्मशाला दूधतलाई पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। अन्नपूर्णा माता को अन्नकूट का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में मुक्त हस्त से निषाद भवन निर्माण में दान देने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि दान देने वालों में मातृ शक्तियों की संख्या सबसे अधिक रही।
कार्यक्रम की शुरुआत निषादराज जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, देवास बार एसोसिएशन के नवागत पदाधिकारी निलेश वर्मा, सहसचिव उमा आनंदी रायकवार व कमलाबाई रायकवार ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समाज के गोपाल रायकवार, चिन्तामण रायकवार, सोमेश रायकवार, रामचरण रायकवार, अजय पारिया, हरीश पारिया, आरती पारिया, उषा रायकवार, संतोष बाई रायकवार, रेखा रायकवार आदि उपस्थित थे। संचालन खेमचंद रायकवार ने किया।
—————————————————————————————————————————————————————————–
श्री राय समाज के अन्नकूट महोत्सव में लगा 56 भोग
उज्जैन। श्री राय समाज उज्जैन द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्म उत्सव मनाया गया। समाज द्वारा अपने आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्म उत्सव पर प्रातः काल समाज की धर्मशाला में मूर्ति पर पूजन अर्चन कर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। संध्या के समय मनोरमा गार्डन में समाज का अन्नकूट, 56 भोग महोत्सव, सम्मान समारोह एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
समाज के अध्यक्ष रमेश राय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं समाज के अग्रज सत्यनारायण जायसवाल, विधायक पारस जैन एवं रवि राय कार्यकारी अध्यक्ष  शहर कांग्रेस कमेटी उज्जैन थे। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाएं डॉ. सचिन राय, डॉ जितेंद्र जायसवाल, रमेश राय जिला पंचायत, निर्मल राय, पत्रकारगण मनोज तिलक, राजेश राय, आनंद राय, राजू राय दलाल का सम्मान किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जायसवाल समाज के अध्यक्ष रमाकांत जयसवाल, गिरीश जायसवाल, पोरवाल समाज के अध्यक्ष धन्नालाल  पोरवाल, महिला मंडल अध्यक्ष श्यामा राय, उपाध्यक्ष रेखा रवि राय, समाज के उपाध्यक्ष चंदू पहलवान, प्रकाश राय, बाबूलाल तिलक, महेश तिलक, आसाराम राय, सुरेश मामा, दुर्गा राय, संतोष राय, प्रदीप प्रकाश राय, धर्मेंद्र जमना लाल तिलक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।