प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव,रावण दहन के प्रतीकात्मक आयोजन के साथ होगी सांकेतिक आतिशबाजी

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पिछले 58 वर्षों से स्व लाला अमरनाथ खत्री की स्मृति में ओम अमरनाथ खत्री व उनकी टीम के माध्यम से रावण दहन कार्यक्रम मनाया जाता है इस वर्ष भी दशहरा मैदान पर रावण दहन के प्रतीकात्मक आयोजन के साथ सांकेतिक आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा,ओम अमरनाथ खत्री ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि पिछले 58 वर्षों से वह यह आयोजन करते आ रहे हैं इस वर्ष भी रावण दहन का आयोजन किया जाएगा लेकिन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार इस आयोजन को छोटे स्तर पर मनाया जाएगा |

इधर पुराने शहर में कार्तिक मेला प्रांगण पर स्व.श्री प्रेमनारायण यादव की स्मृति में विजयादशमी महोत्सव समिति के सचिव चेतन यादव ने बताया कि धार्मिक परम्पराओ का निर्ह्वाहन करते हुए रावण दहन को प्रतीकात्मक रूप में किया जावेगा, कोरोना गाइडलाइन के तहत  पारंपरिक वेशभूषा वाले 11 फीट के रावण के पुतले का दहन कर विजयादशमी पर्व मनाया जावेगा |