कश्मीरी हिंदुओं के साथ खड़ा है बजरंग दल,आतंकवाद का पुतला दहन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   कश्मीर में हो रही हिंदुओं की हत्या के विरोध में बजरंग दल ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। इस विरोध के द्वारा संगठन सरकार से मांग करता है कि कश्मीर में निवासरत हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। जब तक कश्मीर घाटी में हिंदुओं का पुनर्वास नहीं होगा तब तक वहां से आतंकवाद समाप्त नहीं होगा।

देश का बजरंग दल कश्मीर में निवासरत हिंदुओं के साथ खड़ा है। कश्मीर में 1990 को दोहराने नहीं दिया जावेगा। आज बजरंग दल द्वारा विरोध स्वरूप पूरे देश में पाकिस्तान पोषित पुतले को जलाया गया है। अगर समय रहते इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो संगठन इसका कड़ा मुकाबला करेगा। कश्मीर में एक बार फिर से 1990 के दशक जैसा दृश्य सामने आया है। चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है। यह सब सीमा पार से पाकिस्तान प्रेषित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A के हटने के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के कारण पूरे देश में आतंकवादी घटनाओं में एकाएक ही वृद्धि हुई है। बजरंग दल कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति से खड़ा है। लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमलों के विरोध में बजरंग दल ने 9 अक्टूबर को देशभर में प्रदर्शन किए। पाकिस्तान तथा आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन जताया तथा कश्मीरी हिंदुओं के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रदर्शन के जरिए यह संदेश भी दिया गया। यह जानकारी बजरंग दल के जिला सह संयोजक पिंटू कौशल ने देते हुए बताया कि उज्जैन में पुतला दहन व प्रदर्शन टॉवर चौक फ्रीगंज में किया गया। जिला मंत्री मनीष रावल, जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह बघेल, रोहित शेखावत, महेश यादव, कौशल दास बैरागी, कमल बैरागी, मेहरबान सिंह, पंकज जाटव, राजा श्रीवास, दीपक ठाकुर, उमेश राजावत, शशांक सेन, निखिल मालवीय, लालसिंह तंवर, पुरुषोत्तम पटेल, अमन चौरसिया, गोविंद आहूजा, मनीष सोनी, पंकज वाघेला, सागर मधोलिया, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित रहे।