कन्याओं को श्रृंगार की सामग्री भेंट कर करेंगे पूजन,पेट की भूख के साथ पैर के छालें भी मिटाएगी अन्न एक्सप्रेस

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जरूरतमंद लोगों के पेट की भूख के साथ अब उनके पांव के छालों की फिक्र भी करने के लिए  स्वर्णिम भारत मंच आगे आया है इस नवरात्रि के पावन पर्व पर जंहा हर  कोई  माँ की आराधना भक्ति में लीन है वहीं कई सामाजिक संगठन व संस्था सेवा कार्य में जुटी है एक ऐसा ही अनूठा उदाहरण स्वर्णिम भारत मंच ने पेश किया है मंच ने एक नई अनूठी सेवा प्रारंभ की है जिसमें अन्न एक्सप्रेस  के माध्यम से  जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ निःशुल्क चप्पल का वितरण भी किया जाएगा
  स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि  अन्न एक्सप्रेस जब भोजन बांटती है तब अक्सर देखने में आता है कि कई राहगीरों के  पैरों में चप्पल नहीं  होती है उनके साथ महिला व छोटे छोटे  बच्चे भी रहते है पांव में चप्पल नहीं होने से पांव में  छालें तक पड़ जाते है उस समय उनके दर्द को देखा नहीं जा सकता है इसलिए मंच ने निर्णय लिया है कि पेट की भूख के साथ तपती तेज धूप में नंगे पैर चलने वाले जरूरत मन्द  राहगीरों के छालें भी अब अन्न एक्सप्रेस मिटाएगी
 निर्धन कन्याओं का  चप्पल व श्रृंगार की सामग्री भेंट कर करेंगे पूजन ….. 
स्वर्णिम भारत मंच नवरात्रि में प्रतिदिन निर्धन कन्याओं के लिए श्रृंगार करने की सामग्री व उनके लिए चप्पल भेंट कर प्रतिदिन कन्यापूजन करेगा