बंधवार हत्याकांड में सी.बी.आई.जाँच व नारको टेस्ट की मांग को लेकर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा दिया ज्ञापन

मंदसौर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा व राठौर विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के नेतृत्व में शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम  एडि.एसपी सुन्दरसिंह कनेश  जिला मंदसौर को ज्ञापन दिया गया,जिसमें मांग की गई कि विगत दिनों 17 जनवरी 2019 को नगर पालिका परिषद, मंदसौर के अध्यक्ष व नगर के प्रथम नागरिक स्व. प्रहलाद बंधवार को गोलियों से छलनी कर दिया गया था इस हत्याकांड से अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा, राठौर विकास सभा एव सर्व समाज मे आक्रोश व्याप्त है ! सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री बंधवार के निवास स्थान पर राष्ट्रीय पदाधिकारी गए व श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार से चर्चा की व एक स्वर में सी.बी.आई.जाँच व नारको टेस्ट की मांग की  ताकि इस हत्याकांड से पर्दा उठे और आमजन में न्याय के प्रति विश्वास कायम हो,समाज की मांग पूरी नहीं होने पर संपूर्ण राठौर समाज उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगा एवं राष्ट्र प्रदेश जिले एवं तहसील में क्रमवार आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी, ज्ञापन देते समय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर पी.पी.साहब (महासभा) व  गोविंद प्रसाद  राठौर खंडवा (विकास सभा) ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मे जगदीश  पहलवान रतलाम (संरक्षक महासभा ),  अशोक राठौर  (गुनावाले राष्ट्रीय-प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सभा)उज्जैन,  राजेश सोलंकी खाचरोद (राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष),  मोहन लाल  राठौर उज्जैन (बैंक वाले),  सुरेश  राठौर इंदौर (राष्ट्रीय संगठन मंत्री),सुरेश राठोर मंदसौर (राष्ट्रीय सहमंत्री), ओम प्रकाश  राठौर नीमच (राष्ट्रीय युवा संगठन ) ,  गोपाल  राठौर (नामली),  संजय राठौर (नामली),ओमेश  राठोर मंदसौर(जिला संगठन मंत्री), भेरूलाल  राठौर नेतावली(जिला संयोजक),ओम प्रकाश राठौर(जिला कोषाध्यक्ष)  बंसी राठौर(कोर समिति सदस्य), नंदलाल  राठौर(ट्रस्टीअध्यक्ष)एडवोकेट, राजेश बंधवार,रमेश राठौर, गोपाल धामनोदिया, बद्रीलाल चौहान, अनिल बंधवार, रामेश्वर राठौर, अजय राठौर, परमेश्वर (गुड्डू)सोलंकी,राहुल राठौर, तथा उज्जैन,इंदौरा,खंडवा,मंदसौर,नीमच व रतलाम ,नागदा खाचरोद आदि शहरों के राठौर समाज के दायित्ववान पदाधिकारीगण बंधुओ के साथ,मंदसोर पधारकर न्याय की लड़ाई में सम्मिलित हुए |