जिलेभर की आशा कार्यकर्ताएं हुई लामबंद

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रदेशभर की आशा कार्यकर्ता आज एक दिन की हडताल पर रहीं। जिसमें उज्जैन जिले की आशा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। हडताल के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। वेतनमान बढाने, नियमित किए जाने सहित 6 सूत्रीय मांगो को लेकर आज जिलेभर की आशा कार्यकर्ताएं लामबंद हुई। जिसके चलते आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध  रैली निकाली। जो टावर से शुरू होकर कलेक्टोरेट पर समाप्त हुई। यहां पहुंचकर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एडीएम  जीएस डावर को ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यक्रर्ता संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमन पटेल ने  बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वे ठगा सा महसूस कर रही हैं। काम की तुलना में उन्हे बेहद कम वेतन दिया जाता है।