अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन एवं ज्योतिष मेला 1 फरवरी को उज्जैन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मां शारदा ज्योषिधाम अनुसंधान संस्थानम् द्वारा अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन एवं ज्योतिष मेले का आयोजन 1 से 3 फरवरी तक किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस महाआयोजन में भूटान, दुबई, जर्मन, नेपाल सहित देशभर से करीब 400 ज्योतिषाचार्य, वास्तुवेद, टेरोरिडर शामिल होंगे।
आयोजक दिनेश गुरूजी, महासम्मेलन संयोजक पं. योगेन्द्र महंत, महासम्मेलन अध्यक्ष आनंद शर्मा (भाया) एवं संगीता शर्मा ने बताया कि फाजलपुरा पुलिस लाईन के सामने स्थित होटल अविका में 19वां अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन एवं ज्योतिष मेले का शुभारंभ 1 फरवरी शुक्रवार को होगा। इस दिन शाम 4 बजे से पंजीयन प्रारंभ होंगे तथा हवन पूजन किया जाएगा। शाम 5 बजे प्रथम सत्र प्रारंभ होगा। महासम्मेलन सहसंयोजक डॉ. जे.सी. सोनी, पं. शैलेन्द्र व्यास एवं महासम्मेलन प्रभारी डिम्पल शर्मा के अनुसार दूसरे दिन 2 फरवरी शनिवार को सुबह 9 बजे से पंजीयन प्रारंभ होंगे तथा इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक द्वितीय सत्र प्रारंभ होगा जिसका विषय ‘पंचांग में फैली दुविधा एवं भ्रांतियां, सूर्य सिध्दांत एवं अन्य ग्रहों के अंतर और गणना’ रहेगा। 2 से 3 बजे तक जनता को फ्री ज्योतिष परामर्श दिया जाएगा। तीसरा सत्र दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक कैंसर एवं डायबिटिज औषधी चिकित्सा एवं ज्योतिषिय निराकरण विषय पर रहेगा। इसी दिन चौथे सत्र में शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक मिलेनियम अवार्ड एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन 3 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजे से पंजीयन प्रारंभ होंगे। पंचम सत्र सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वास्तु शास्त्र का मानव जीवन पर प्रभाव विषय पर होगा। इसी समय में षष्ठम सत्र अंक शास्त्र विषय पर होगा। सप्तम सत्र दोपहर 1 से 2 बजे तक वैवाहिक जीव व हस्तरेखा विषय पर होगा। दोपहर 2 से 3 बजे तक जनता को फ्री मार्गदर्शन दिया जाएगा। वहीं शाम 4 बजे से टेरो कार्ड एवं यंत्र, मंत्र का मानव जीवन का प्रभाव समापन समारोह एवं विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। परामर्शदाता अपेक्षा शुक्ला, सम्मेलन महासचिव सीता शर्मा, अंजू परमार एवं संरक्षक अर्चना सरमंडल ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण बंसल दिल्ली, अजय भाम्बी दिल्ली, डॉ दर्ष रावत दिल्ली, नेपाल से जितेंद्र शर्मा, जर्मन से ओलेगा कपिलो, दुबई से अशोक भाटिया, डॉ अनुराधा राय, केसीबी एस भूटान शामिल होंगे। सम्मेलन को सफल बनाने का अनुरोध मुख्य संरक्षक पं. श्रीराम शर्मा बाबा ट्रेवल्स, महासम्मेलन महिला संयोजक नंदिनी जोशी, प्रभा बैरागी, रेखा मेहता, ज्योतिषाचार्य मितेश मालवीय, सम्मेलन महासचिव आशीष कनेरिया, महासम्मेलन उपाध्यक्ष पं. दिलरेश व्यास, सम्मेलन महासचिव पं. गौरव तिवारी राजपुरोहित, आभा पारिख, डॉ. प्रियंका चौबे, गुड्डू महाराज, किरण शर्मा, मंजूला जैन, डॉ. विशाल शुक्ल, रोहित वर्मा, एस. जोशी, अमृतेष त्रिवेदी, वंदना घाटिया, निधी शुक्ला, इंदिरा त्रिवेदी, ममता मिश्रा, पल्लवी शर्मा, टीना जोशी, लक्ष्मण सिंह आदि ने किया है।