वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में उज्जैन के डॉ. मोहन बैरागी को मिला स्थान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. मोहन बैरागी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान मिला है। डॉ. बीएल मालवीय ने बताया कि लंदन स्थित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स ने डॉ. बैरागी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल पर लिखी कविता पर उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर देश विदेश के साहित्यकारों तथा कवियों द्वारा कविताओं का एक ग्रंथ तैयार किया गया है, जो सरकार द्वारा जारी आईएसबीएन नंबर के साथ विश्व स्तरीय पुस्तक के रूप में दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजय कौशिक के संपादन में प्रकाशित किया जाएगा। डॉ. बैरागी की कविता को इस पुस्तक रूपी ग्रंथ में स्थान दिया गया है। डॉ. बैरागी की इस उपलब्धि पर शहर के साहित्यकारों, इष्ट मित्रों ने बधाई दी।