NCC की C सर्टिफिकेट एग्जाम हुई संपन्न

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) एनसीसी द्वारा छात्र सैनिक की सी सर्टिफिकेट एक्जाम शुक्रवार 9 अप्रैल को ली गई। जिसमें प्रैक्टिकल भी तुरंत ही लिया गया। एग्जाम में कोई की गाइडलाइंस का पालन किया गया डिस्टेंस एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखी गई । एग्जाम लेने के लिए रतलाम 21 एम पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एच एल अहलावत आए हैं।  एनसीसी द्वारा छात्र सैनिकों को 3 साल का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें बी ओ सी सर्टिफिकेट की एग्जाम होती है बी सर्टिफिकेट की सेकंड ईयर और सी सर्टिफिकेट की फाइनल ईयर एग्जाम होती है।
जिसमें छात्र सैनिकों को काफी कुछ सिखाया जाता है सी सर्टिफिकेट के कई फायदे भी होते हैं जिसमें एसएसबी में डायरेक्ट भर्ती। एवं आर्मी में लिखित परीक्षा की छूट । स्टेट पुलिस पैरामिलिट्री मैं भी काफी छूट मिलती है। एनसीसी छात्रों को हर समस्या से लड़ना सिखाता है
जिसमें सूबेदार मेजर गुरसेक सिंह , सूबेदार गुरदर्शन , हवलदार सर्वजीत सिंह आदित्य पी आई स्टाफ मौजूद रहा