लक्ष्मीनारायण उत्सव में जुड़े रिश्ते नाते

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज द्वारा अभिनव प्रयोग करते हुए अविवाहित युवा परिचय उत्सव के रूप में लक्ष्मीनारायण उत्सव 13 जनवरी 2019 रविवार लैंड मार्क गार्डन विदिशा में आयोजित हुआ।
संयोजक  खुमानसिंह एवं मोहनलाल राठौर ने बताया कि समाज के अविवाहित प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करते हुए समाज से परिचित करवाने के लिए उभरता राठौर समाज मिशन के सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौर की प्रेरणा से श्री लक्ष्मीनारायण उत्सव मनाया गया। अनुभव से पता चलता है कि परम्परागत परिचय सम्मेलन से युवा दूर भागते है। उन्हें झिझक होती है। इसे बदलने के लिए उत्सवी और हल्के फुल्के वातावरण में, हमारी लक्ष्मी स्वरूपा बेटियो और नारायण स्वरूप बेटो को एक मंच पर लाकर उनके परिचय और प्रतिभा दर्शन के उत्सव के रूप में लक्ष्मी नारायण उत्सव मनाया। जिसमें भगवान लक्ष्मी नारायण जी को 56 पकवानो का अन्नकूट सजा कर भोग लगाया। सम्पूर्ण समाज द्वारा महाआरती की गई। खास बात यह है कि 56 पकवान समाजजन अपने अपने घरो से बनाकर लाये।
कार्यक्रम को युवओं को केंद्र में रख कर, किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का चयन भी लाटरी द्वारा चयनित कु आरती राठौर  गया प्रसाद राठौर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन के सोलंकी ने तथा विदिशा जिला अध्यक्ष  मुकेश राठौर ने व विशेष अतिथि अखिल राठौर स्ष्ठरू जोबट और वरिष्ठ समाज सेवी  नारायणसिंह जी राठौर सिरोंज एवं आर आई  दुर्गेश राठौर थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ में गणेश वन्दना कु. शिवानी राठौर उज्जैन ने की और प्रतिभा कनक राठौर विदिशा की चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे लोगों ने खूब सराहा। प्रतापपुरा राजस्थान के युवा साफ्टवेयर इंजीनयर नीलेश राठौर द्वारा निशुल्क निर्मित एप राठौर जागरण का उभरता राठौर समाज मिशन को भेंट की। जिसका लोकार्पण किया गया। साथ ही सामाजिक उत्प्रेरक  आर एन राठौर को समाज में उत्कृष्ठ समाज सेवाओ के लिए शॉल श्री फल और अभिनंदन पत्र भेंट कर राठौर समाज विदिशा द्वारा सम्मानित किया गया।
युवा परिचय उत्सव में युवाओ के लिए अनेक मनोरंजक कार्यक्रम हुए और पुरस्कार दिए। तथा भाग लेने वाली सभी 76 प्रतिभाओ को डायमण्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। और समाज से उनकी प्रतिभा से परिचय करवया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावको ने भाग लिया। रिश्ते नाते जुड़े। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भोपाल राठौर संघ अध्यक्ष मुकेश राठौर (भोपाल), मिशन प्रमुख अशोक राठौर (जावरावाले), शिवनारायण राठौर, जिला उपाध्यक्ष केशव राठौर सिरोंज, महाराजङ्क्षसह राठौर, महामन्त्री अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष डालचन्द राठौर, संगठन मन्त्री डॉ. गोपाल बाबू राठौर, सहसचिव बासोदा ब्रजेश राठौर, कार्यकारणी सदस्य- ब्रजेश राठौर (बंटी), मनोज राठौर, जीतेन्द्र राठौर, सुनील राठौर, राजू राठौर (शिव लस्सी), भगवानसिंह राठौर, भागचंद राठौर, सचिन राठौर, विनीत राठौर, आकाश राठौर, राजेश राठौर, खिलसिंह राठौर (सियासी), बृजेश राठौर- अशोक नगर, दिनेश राठौर- बेगमगंज रायसेन-विश्वजीत राठौर, सुनील राठौर मनोज राठौर, अभिषेक राठौर, दिलीप मगरवा, अर्पित राठौर, जितेन्द्र राठौर प्रयास, हरीश राठौर, नवलसिंह राठौर, हरिसिंह राठौर, वीर नारायण राठौर, हरिनारायण राठौर, पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर, जगदीश राठौर, यजुवेंद्र राठौर आदि थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव राठौर और डॉ. निधि राठौर भोपाल ने की तथा आभार भोपाल राठौर संघ अध्यक्ष श्री मुकेश राठौर ने माना।