उज्जैन|(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मंगलवार की दोपहर उज्जैन इंदौर एवं लम्बी दूरी की बसों में समय को लेकर उपजे विवाद में नाना खेडा पुलिस की कार्यवाही पर इंदौर बस मालिको ने एक घंटे से अधिक बसों का संचालन बंद रखा | जिससे यात्रियो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा | बाद में पुलिस एवं बस मालिको की सहमती से वाहनों का संचालन पुनः प्रारंभ हो पाया | ज्ञात रहे कि इंदौर उज्जैन एवं लम्बी दूरी की बसों में टाइमिंग को लेकर आये दिन विवाद की स्तिथी बनी रहती है प्रशासन यात्री हितों में इस ओर ध्यान दे |
