उज्जैन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय ने किया हेलमेट पहनने वालों का स्वागत

उज्जैन – (स्वदेश MP न्यूज …राजेश सिंह भदौरिया बन्टी) – देवास रोड स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आर.टी.ओ.) द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अपने अमले के साथ दो पहिया वाहन चालकों को समझाईश देकर वाहनों को बिना कार्यवाही के छोड़ा गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय ने अपने कार्यालय के बाहर चलित सभी दो पहियां वाहन चालकों को रोककर गुलाब के फूल देकर स्वागत कर उनसे कहा कि, आपके परिवार व अन्य वाहन चालक की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए चालक हेलमेट पहनकर ही अपना वाहन चलाएं। आपने कहा कि, अपने वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करते हुए अपनी भी सुरक्षा करें तथा अन्य वाहन चालक की भी सुरक्षा करें तथा इसी शृंखला में जो लोग दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहने हुए हैं। उनका स्वागत किया गया और उन्हें नियमों का पालन करने के लिये धन्यवाद दिया। आर टी ओ द्वारा की गयी इस अनूठी पहल को जनता ने भी सराहा कि जो सख्त रवैये में कार्यवाही करते थे आज वही लोग वाहन चालकों का स्वागत कर रहे हैं। इस अवसर पर  श्री दिलीप सांलुके, श्री नरेन्द्र ढण्डेलवाल,  सी.एस. किरार, अनिल गोयल ,बनवारिया जी आदि उपस्थित थे