बाबा बाल हनुमान की हुई महाआरती

मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शान्तु गुरू ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर्व के चलते बाबा का बाल स्वरूप में अनूठा श्रंगार किया गया।  साटन सिल्क की पोषाक बाबा को धारण की गई। साथ ही रत्नजड़ित आभूषण से बाबा को श्रृंगारित किया गया। बुधवार सुबह 9 बजे बाबा को  लड्डुओं का महाभोग लगा व प्रातः कालीन आरती हुई। संध्या 7 बजे विधायक पारस जैन,विधायक महेश परमार ,सांसद अनिल फिरोजिया,सम्भागआयुक्त आनंद शर्मा ,योगेश शर्मा, सहित सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में महाआरती की गई।

इस अवसर पर बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के प्रहलाद दाड़,हस्तीमल नाहर,प्रवीण ठाकुर,बंटी भदौरिया,मनोहर दुबे,राम अवतार शर्मा, देवेन्द्र शर्मा,अंजनेश शर्मा, राहूल कटारिया,मनोज सिंह भदौरिया,हंसु बाबा,डल्लू , प्रदीप नाहर, धर्मेंद्र राठौर,संदीप गुप्ता ,विजय भटनागर,जे.डी.भैया,सजन जाधव,सुनील गुप्ता,सोहन ठाकूर विजय गायकवाड़, किशोर बागवान आदि मोजूद थे