‘अब कोई भी अपराधी मध्य प्रदेश में शरण नहीं ले पाएगा, हम उसे भून देंगे-गृह मंत्री मिश्रा

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अब कोई भी अपराधी मध्य प्रदेश में शरण नहीं ले पाएगा, हम उसे भून देंगे.’ मिश्रा ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कई बार कह चुकी है कि मंडियां और न्यूनतम समर्थन मूल्य बंद नहीं होगा, बावजूद इसके कुछ लोग आंदोलन को हवा दे रहे हैं.  दरअसल, गुरुवार को एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि “हमें नक्सल गतिविधियों में बड़ी सफलता मिली है, नक्सल गतिविधियों पर विराम और हमारा अभियान समानांतर चल रहे हैं. एक दौर था, वो शायद दिग्विजय सिंह का था, जब पूरे प्रदेश में अशांति थी. कोई भी अपराधी अब मध्य प्रदेश में शरण नहीं ले पाएगा, हम भून देंगे.”