बेटी के जन्म पर माँ का सम्मान करनें की परम्परा उज्जैन राठौर समाज में

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज द्वारा कोविड महामारी के चलते रुके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को पुनः  प्रारम्भ किया इसके अंतर्गत नन्ही परी के जन्म पर श्रीमती पायल शुभम राठौर  का अभिनंदन किया गया।
उज्जैन निवासी पुरुषोत्तम राठौर के सुपुत्र  शुभम श्रीमती पायल राठौर के यहाँ  2 नवम्बर को नन्ही परी का जन्म हुआ। इस अवसर पर समाजजनों ने घर पहुँच कर नन्ही परी की माँ, दादा-दादी तथा नाना जी का पुष्पमाला और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया। सामाजिक उत्प्रेरक आर एन राठौर ने बताया कि देश में बेटियों को घटती संख्या और भ्रूण हत्या के खिलाफ उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा सकारात्मक पहल के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सम्पूर्ण मप्र में चलाया जा रहा है, जिसमें घर-घर जाकर नन्ही परी के माता-पिता और परिवार जन का स्वागत किया जाता है। इसके पीछे मंशा है कि बेटे और बेटी के जन्म पर खुशी के अंतर को मिटाकर गर्व का एहसास करवाना है। इस उद्देश्य में राठौर समाज को बड़ी सफलता मिल रही है। अब तक एक हजार से अधिक नन्ही परियों का पंजीयन कर सम्मान किया जा चुका है।
15 दिसम्बर को युवा शिवनारायण राठौर दानी गेट ने संकल्प लिया है कि वे आने वाले एक वर्ष में उज्जैन में जन्म लेने वाली राठौर समाज की नन्ही परी का सम्मान करने के दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर नन्ही परी का सम्मान करने वाले प्रमुख समाजजनों में   मदनलाल राठौर (सर साबूखेड़ी), अशोक राठौर (जावरावाले), शिवनारायण राठौर दानीगेट, पवन  राठौर अब्दालपुरा , बंशी राठौर ठेकेदार, महेश मोदी विदिशा,कैलाशचन्द्र राठौर पचोर, दिनेश राठौर अहमदाबाद, रमन राठौर  बेगमपुरा, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार, श्रीमती मालती राठौर, श्रीमती सुधा राठौर, श्रीमती सुनीता राठौर, राजेश राठौर, चेतन राठौर, रामदयाल राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।